हरिद्वारः सड़क दुर्घटना में SDM के ड्राइवर की मौत, अधिकारी गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 05:57 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील के अंतर्गत लक्सर रोड पर सोलानीपुल के पास लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी और डंपर की जबरस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एसडीएम के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई हैं जबकि कनौजिया गम्भीर रूप से घायल हो गई।

वहीं सूचना मिलते मौके पर पहुँची पुलिस और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आनन फानन में उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित अन्य प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और लक्सर एसडीएम का हालचाल जाना। फिलहाल विनय अस्पताल मे उपचार के बाद लक्सर एसडीएम को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया हैं।

डीएम हरिद्वार का कहना है कि लढ़ौरा के पास एसडीएम लक्सर की गाड़ी की एक डंपर से भिड़ंत हुई हैं। अस्पताल मे सिटी स्कैन सहित अन्य उपचार के बाद उनकी हालत देखते हुए हायर सेंटर भेजा रहा हैं। पुलिस ने मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है जबकि डंपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static