जहरीली शराब मामले की अब SDM करेंगे जांच, आबकारी विभाग के 5 सिपाही निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 02:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में अब एसडीएम के द्वारा जांच की जाएगी। इसके साथ ही प्राथमिक जांच के बाद आबकारी विभाग के 5 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए उप जिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। इस घटना के संबंध में उप जिलाधिकारी सदर ने कहा कि जिस किसी व्यक्ति को कुछ जानकारी हो और जानकारी उपलब्ध करवाना चाहता हो, वह 1 सप्तार के भीतर कार्यालय उप जिलाधिकारी सदर या कोर्ट में किसी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य या पक्ष लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।

वहीं इस घटना के बाद आबकारी विभाग के 5 सिपाहियों को निलंबित किया गया है। इनमें 2 प्रधान आबकारी सिपाही और 3 सिपाही शामिल हैं। प्राथमिक जांच के बाद इन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। बता दें कि इस मामले में आयुक्त ने डीएम और एसएसपी से संयुक्त रिपोर्ट भी मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static