सर्चिंग के दौरान SDRF को मिले 8 लाख रुपए ओर सोने-चांदी के जेवर, मालिक को किए वापस

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 10:12 PM (IST)

 

देहरादून(कुलदीप रावत): महामारी हो या दैवीय आपदा का कहर, एसडीआरएफ के जांबाज हर पल मुस्तेद हैं और मानव धर्म निभा रहे है।

हाल ही में देवप्रयाग में दशरत पर्वत में बादल फटने की घटना से देवप्रयाग बाजार में भारी मात्रा में जल एवं मलबे का भराव हो गया था। साथ ही आईटीआई का एक भवन ओर अनेक दुकानें भी इसकी जद में आए थे, जैसा कि ज्ञातव्य है कि वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिस कारण बाजार में आमजन की आवाजाही नहीं थी। इस कारण बादल फटने की घटना से जन हानि नही हुई, किन्तु अनेक दुकानों का सामान इसकी चपेट में आ गया। वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की एक टीम तत्काल ही सर्चिंग एवं बचाव कार्यो हेतु ऋषिकेश से देवप्रयाग को रवाना हुई थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है किन्तु संशय ओर सम्भावनाओं को समाप्त करने और एहतियात के तौर पर सर्चिंग की गई।

आम जन जहां सर्चिंग क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहा था वहीं एसडीआरएफ टीम ने आज एक स्वर्णकार की तिजोरी को मलबे से बाहर निकाला। जब तिजोरी को व्यवसायी ओर पुलिस के समक्ष खोला गया तो उसमें से 8 लाख रुपए ओर सोने चांदी के जेवर बरामद हुए, जिन्हें सिविल पुलिस के माध्यम से स्वर्णकार को वापस किया गया।

Content Writer

Nitika