टापू पर फंसे 2 युवकों को SDRF ने किया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला बाहर

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 04:16 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में नदी के बीच टापू पर फंसे 2 युवकों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की बाढ़ राहत (फ्लड रेस्क्यू) टीम ने शनिवार को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि थाना कोटद्वार अन्तर्गत, सुकरो नदी किनारे घूमने गए 2 युवक अचानक जल स्तर बढ़ जाने पर नदी के बीच टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर कोटद्वार पोस्ट से एसडीआरएफ कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गए जवानों ने रोप के जरिए टापू पर फंसे दोनों युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

बता दें कि युवकों की पहचान अरमान अंसारी (19) और सैफ अली अंसारी (20) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद निवासी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static