बर्फ में फंसे उत्तरकाशी जा रहे यात्री, SDRF की टीम ने सभी को निकाला सुरक्षित

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 11:44 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बर्फ में फंसे वाहन सवार सभी नौ लोगों को राज्य आपदा नियंत्रण दल (एसडीआरएफ) ने सुरक्षित निकाल लिया है।

एसडीआरएफ के प्रवक्ता प्रवीण आलोक ने बताया कि शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे उत्तरकाशी के थाना बड़कोट से राड़ी टॉप पर वाहन सवार कुछ लोगों के बर्फ में फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक (एसआई) मनमोहन सिंह ने टीम के साथ लगभग 60 किलोमीटर दूर (नौगांव, बरनी धारी) पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं देर रात बाद छह पुरूष और तीन महिलाएं सहित सभी नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सभी को अन्य मार्ग से 22 किलोमीटर दूर बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। आलोक ने बताया कि ये सभी फंसे हुए यात्री शुक्रवार लगभग साढ़े रात बजे उत्तरकाशी जा रहे थे। दोपहर में हुई भारी हिमपात एवं पाले से यात्रियों का वाहन फिसल कर किनारे चट्टान की ओर फंस गया। अत्यधिक ठंड, भूख-प्यास और रात्रि में मार्ग में फंसे होने के कारण यात्रियों द्वारा सहायता हेतु संपर्क किया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पिछले महीने उक्त दुर्गम मार्ग पर आईटीआई के छात्रों को टीम ने सुरक्षित बचाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static