देहरादून में बारिश का कहर, SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाए लोग और जानवर

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 10:41 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार सुबह बारिश का कहर देखने को मिला। इसके के चलते नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग और जानवर फंस गए।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के रायवाला इलाके में अचानक सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी घरों में घुस गया। इसके कारण एक घर में गोवंश और एक व्यक्ति फंस गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना एसडीआरएफ और पुलिस को दी गई। 

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंची। उन्होंने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश और व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू करके बाहर निकाला। 

Nitika