मां-बेटे के लिए फरिश्ता बनी SDRF की टीम, कड़ी मशक्कत कर उफनती नदी से बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 06:22 PM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं। नदी में अचानक आए उफान में मां-बेटे फंस गए। वहीं फरिश्ता बनकर आई एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर मां-बेटे का रेस्क्यू कर उनकी जाम बचा ली।

जानकारी के अनुसार, घटना कोटद्वार जिले की है, जहां पर ग्राम ध्रुवपुर निवासी माहेश्वरी देवी अपने बेटे जयदेव के साथ सुखरो नदी के किनारे घास काटने गई थी। इसी बीच नदी को पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। वहीं नदी में अचानक आए तेज बहाव में दोनों मां-बेटे फंस गए।

बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत कर मां-बेटे का रेस्क्यू किया गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों मां-बेटे को सकुशल बाहर निकाल लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static