कैबिनेट की अहम बैठक में 12 बिंदुओं पर लगी मुहर

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 04:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सीएम आवास में संपन्न हो गई है। कैबिनेट मे कुल 12 बिंदुओं पर अपनी सहमति जताई है।कैबिनेट बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट के मुद्दों की विस्तृत जानकारी दी। मदन कौशिक ने बताया कि कैबिनेट में 17 विधेयक पारित हुए। 

# विधानसभा के बजट सत्र के सत्रावसान के लिए कैबिनेट की संस्तुति 
# उपनल कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर कैबिनेट की मुहर 
# हर वर्ग के कर्मचारी को 1500 रुपए का मिलेगा अतिरिक्त लाभ 
# केदारनाथ धाम में पुरोहितों के 3 भवनों को पूर्ण रूप से ध्वस्तीकरण करने के बाद जिंदल ग्रुप तीर्थ पुरोहितों को नए भवन बनाकर देगा। 
# पिरुल नीति को दी कैबिनेट ने मंजूरी 
# पीआरडी कर्मचारियों को प्रतिदिन 500 रुपए बढ़ाने का लिया गया फैसला 
# उत्तराखंड बहुउद्देशीय विकास निगम को सातवें वेतनमान को मंजूरी 
# हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल परिसर में 2964 वर्ग मीटर हिस्सा उत्तरप्रदेश को देने पर सहमति

बता दें कि पिरुल नीति के लिए राज्य में 4 लाख हेक्टेयर से अधिक चीड़ के पेड़ है। इसमें कुल वन भूमि का 16% चीड़ का है। पिरुल का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाएगा। इसमें 2019 तक 1-1 मैगावाट तक परियोजना लगाने की व्यवस्था की गई है और 2030 तक 100 मेगावाट तक का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त सरकार ने बिजली खरीद का 5.36 बेस प्राइज रखा है। एक मेगावाट तक कि परियोजना ग्रामीण लगा सकते हैं। इसमें जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी। 2030 तक 100 मेगावाट तक का लक्ष्य है।


 

prachi