कैबिनेट की बैठक में कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के आदेश पर लगी मुहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 04:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक में छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के आदेश पर मुहर लगा दी है। शिक्षा विभाग के द्वारा उन स्कूलों को चयनित कर लिया गया है, जिन स्कूलों में 10 से भी कम बच्चें पढ़ते हैं। 
 

जानकारी के अनुसार, राज्य में इस समय 2425 प्राथमिक विद्यालय और 291 उच्च प्राथमिक विद्यालय है, जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 से भी कम है। इसके साथ ही उन स्कूलों को बंद करके उनका अधिक संख्या वाले स्कूलों में विलय कर दिया जाएगा। वहीं स्कूलों को केवल उन स्कूलों में ही विलय किया जाएगा जिनकी दूरी केवल 5 किमी. तक की होगी। इससे सरकारी स्कूलों को जोड़कर एक स्कूल बना दिया जाएगा, जिसमें छात्रों की संख्या अधिक होगी। 

स्कूलों का विलय करने के बाद उन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी पास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। बता दें कि अभी तक राज्य में से 255 प्राथमिक और 46 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विलय अन्य स्कूलों के साथ किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अब कैबिनेट में विलय पर मुहर लगने के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना है। 

Nitika