कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल पहुंचा पिथौरागढ़, गुंजी तक हेलीकॉप्टर से करेंगे सफर

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 12:28 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल रविवार को पिथौरागढ़ पहुंचा। जानकारी के अनुसार, कुमाऊं मंडल विकास निगम पर्यटन आवास गृह में यात्रियों का स्वागत पारंपरिक छलिया नृत्य द्वारा किया गया। इस दौरान तीर्थयात्रियों ने भगवान भोलेनाथ के जयकारें लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 
PunjabKesari
बता दें कि जिला प्रशासन की सलाह के बाद विदेश मंत्रालय ने यात्रा को लेकर यह निर्णय लिया था कि आगे यात्रा मार्ग खराब होने के कारण दूसरे दल के यात्रियों को पिथौरागढ़ से गुंजी तक हेलीकॉप्टर से भेजा जाना है। इसी के चलते इन यात्रियों को पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय में लाया गया है।

इससे पहले कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी करने के बाद यात्री वापसी में पिथौरागढ़ पहुंचते थे। अब हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के बाद यात्रियों के लिए पैदल यात्रा लगभग 33 किमी कम हो जाएगी। गुंजी के बाद सभी यात्री लिपुपास पहुंचेंगे, इसके बाद यात्री तिब्बत में प्रवेश करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static