विधि-विधान के साथ खुले द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट, कम संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 03:45 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में आज विधि-विधान के साथ दोपहर 12 बजे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए काफी कम संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं अब कपाट खुलने के बाद बाबा मद्महेश्वर की 6 महीने की पूजा बुग्यालों के बीच स्थित धाम में ही होगी।

डोली प्रभारी वाईएस पुष्पवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे डोली ने गौंडार गांव से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। इस बीच बणतोली, खुन्नू, खटरा होते हुए डोली सुबह लगभग साढ़े 11 बजे देवदर्शनी नामक स्थान पर पहुंची। यहां थोड़ा विश्राम करने के बाद डोली धाम पहुंची।

वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कपाट उद्घाटन के दौरान सीमित संख्या में ही श्रद्धालु मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले 29 अप्रैल को विधि-विधान के साथ सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।

Nitika