त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः दूसरे चरण के मतदान खत्म, 5 बजे तक 55% वोटिंग

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 06:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान खत्म हो गए हैं। मतदान के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई थी। पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न करवाए गए। दूसरे चरण में कुल 31 विकास खंडों में मतदान हुआ। इस बार 12094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14,55,730 मतदाताओं ने किया।

दूसरे चरण के मतदान में 23054 पदों के लिए चुनाव हुए जिनमें से 19229 पद तो ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं। इन पदों पर कुल 1972 प्रत्याशी ही मैदान में उतरे। इसके साथ ही 2605 ग्राम प्रधान पद, 1031 बीडीसी मेंबर के लिए वोटिंग हुई और 120 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुए।

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में देहरादून जिले के कालसी और सहसपुर विकासखंड क्षेत्र की पंचायतों के लिए मतदान हुआ। चमोली जिले में कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पोखरी और गैरसैंण विकासखंड में मतदान करवाए गए। कोटद्वार जिले के 5 विकासखंडों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरसैण में भी शुक्रवार को मतदान करवाए गए। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुए। काशीपुर के ग्राम पैगा के प्राथमिक विद्यालय और सुल्तानपुर पट्टी में, लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में मतदान करवाए गए।

बता दें कि तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को कुल 21391 पदों के लिए मतदान होना है। इस चरण में 11167 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भी ग्राम पंचायत सदस्यों के 17929 पदों के सापेक्ष कुल 2176 प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्राम प्रधान के 2416 पदों के सापेक्ष 5611 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन चुनावों के परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static