कैलाश मानसरोवर यात्राः दूसरा दल अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए हुआ रवाना

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 11:50 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल रविवार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गया है। कैलाश पर्वत में विराजमान भगवान शंकर के दर्शन के लिए यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वाले दूसरे दल में 11 महिलाओं सहित 57 तीर्थयात्री शामिल हैं। सोमवार को पहली बार यात्री पिथौरागढ़ से गुजी तक हेलीकॉप्टर से यात्रा पर जा सकेंगे। यात्रा के दूसरे दल में गुजरात के 11, यूपी के 9, राजस्थान के 8, दिल्ली के 6 यात्री शामिल है। इसके साथ-साथ छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड के 1-1 यात्री शामिल हैं जबकि बिहार, चंडीगढ़, एमपी और हरियाणा के 2-2 यात्री हैं। इसके अतिरिक्त महाराष्ट के 3 यात्री शामिल हैं।

बता दें कि इस बार यात्रियों का दूसरा पड़ाव पिथौरागढ होगा, इससे पहले यात्रा का दूसरा पड़ाव धारचूला होता था। 

Nitika