उत्तरकाशी के बड़कोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.0 तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 05:35 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने और केंद्र जमीन में काफी नीचे होने के कारण किसी प्रकार की जन या धन हानि नहीं हुई है।

उत्तरकाशी के जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई। बड़कोट तहसील में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही यमनोत्री धाम और खरसाली गांव में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसी बीच आनन-फानन में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

वहीं भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नही हैं। बता दें कि इससे पहले भी उत्तरकाशी जिले में 6 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static