उत्तरकाशी में 6 बजकर 23 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, हरियाणा का यमुनानगर रहा केंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:47 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। 

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में मंगलवार सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा का यमुनानगर बताया जा रहा है। यह हिस्सा उत्तराखंड की सीमा पर लगा होने के कारण यहां पर इसका असर हुआ है। 

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि भूकंप से किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं हैं। 

Nitika