केन्द्र के कौशल विकास पुरस्कार के लिए बागेश्वर जिले का चयन, 9 जून को दिल्ली में मिलेगा पुरस्कार

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 04:34 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले को केन्द्र की कौशल विकास योजना के क्षेत्र में नवाचार के तहत बेहतरीन काम करने के लिए कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चुना गया है। आगामी 09 जून को दिल्ली में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से बागेश्वर जिले को नवाचार पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि जिला कौशल विकास योजना के तहत जनपद में हुए कार्यों का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया गया था, जिसकी केन्द्र सरकार की ओर से सराहना की गई और जिले को कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से इस आशय की जानकारी भेजी गई है।

वहीं आगामी 09 जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह में केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। केन्द्र सरकार की ओर से जिलाधिकारी विनीत तोमर और उनकी टीम को दिल्ली आमंत्रित किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static