विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सदन में हंगामे के बीच कई विधेयक हुए पारित

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 10:00 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया गया। इसके साथ ही सत्र का तीसरा दिन कृषि और शहरी विकास विभाग के नाम रहा।

जानकारी के अनुसार, प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी और निर्दलीय विधायक ने कृषि और शहरी विकास विभाग से जुड़े सवाल प्राथमिकता के आधार पर उठाए। हंगामे के बीच सरकार ने कई विधेयक भी पास कर दिए।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एक बार फिर प्रश्नकालपूर्ण व्यवस्थित रूप से चला। इसके साथ ही सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर 2 अल्पसूचित, 13 तारांकित और 65 अतारांकित प्रश्न आए। इसके साथ ही नियम 300 के तहत 28 सदस्यों ने सूचनाएं दी थी, जिनमें से 7 स्वीकार की गई। इसके अतिरिक्त नियम के अनुसार 5 याचिकाएं स्वीकार की गई।

बता दें कि सदन के पटल पर आज 7 विधेयक रखे गए। कार्यमंत्रणा के अनुरूप ही सदन में कार्य सम्पन्न किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static