उत्तराखंड में बारिश से प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर निकले शाह

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 11:41 AM (IST)

देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए निकल चुके हैं। शाह के साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मौजूद है। हवाई सर्वेक्षण के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह अमित शाह पहुंचेगे। वहीं पर आपदा में हुए नुकसान को लेकर शाह आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
PunjabKesari
राज्य में लगातार 3 दिन तक हुई बारिश ने बहुत तबाही मचाई। यहां बारिश संबंधी घटनाओं में 52 लोगों की मौत हुई है। सड़कें, पुल तथा रेलवे पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं और खेतों में खड़ी फसलों को भी बहुत नुकसान पहुंचा। शाह, जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर बुधवार मध्यरात्रि पहुंचे।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static