लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे शौर्य डोभाल, शुरू किया 'बेमिसाल उत्तराखंड और बुलंद गढ़वाल' कैंपेन

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 05:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के चलते एनएसए (नेशनल सिक्यरिटी एडवाइजर) अजीत डोभाल के बेटे भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य शौर्य डोभाल ने पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 

शौर्य डोभाल के द्वारा पिछले दिनों 'बेमिसाल उत्तराखंड और बुलंद गढ़वाल' कैंपेन की शुरुआत की गई। इस कैंपेन के द्वारा राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार आदि के मुद्दे पर काम किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वह चुनावों की तैयारी को लेकर इस तरह के कैंपेन चला रहे हैं। इस पर शौर्य डोभाल का कहना है कि लोकसभा चुनावों को लड़ने का तो पता नहीं लेकिन राजनीति में आकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है। 

शौर्य डोभाल का कहना है कि वह इस कैंपेन के द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहते हैं। वह राज्य में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन की संभावनाओं को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस कैंपेन से राज्य के लोगों को लाभ मिलगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static