शिक्षा मंत्री का चौंकाने वाला बयान- पहाड़ों की जगह यूपी, बिहार में नौकरी कर रहे उत्तराखंड के कई शिक्षक

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 05:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन के दौरान प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े किए गए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का शिक्षा विभाग के कई मुद्दों पर घेराव किया गया।

जानकारी के अनुसार, सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने हैरान कर देने वाला जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई शिक्षक पहाड़ों में तैनाती के स्थान पर यूपी और बिहार में सेवा दे रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति खत्म करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिनियुक्ति को खत्म कर दिया गया है। वहीं स्कूलों में छात्रों को निशुल्क किताबें और ड्रेस दिए जाने के सवाल पर अरविंद पांडे ने कहा कि छात्रों को निशुल्क ड्रेस और पुस्तकें दिए जाने की कार्रवाई चल रही है।

शिक्षा मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। इसके साथ ही योग शिक्षकों की नियुक्ति के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियुक्ति देने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि अरविंद पांडे के द्वारा शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही संतुष्ट नहीं हुए।

Nitika