अहमदाबाद से 1407 लोगों को लेकर हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन, ताली बजाकर किया स्वागत

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 11:03 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर चौथी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुँची, जहाँ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा ताली बजाकर सभी का स्वागत किया गया।

इस ट्रेन में 1407 लोग सवार थे जो गुजरात के अलग अलग जिलों में रहकर कामकाज करते है। दूरस्थ जिलों के लोगो को छोड़कर रेलवे स्टेशन पर इनके रजिस्ट्रेशन के बाद बसों द्वारा इनके गृह जनपदों को रवाना किया गया। इस ट्रेन में कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे जिन्होंने लॉक डाउन के चलते गुजरात में आ रही परेशानियों को साझा किया और अब अपने घर लौटने की ख़ुशी में इन्होने उत्तराखंड सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

हरिद्वार एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार जनपद के कामगारों की स्क्रीइनिंग रेलवे स्टेशन पर ही की जा रही है बाकी जिलों के रहने वाले कामगारों की स्क्रीनिंग उनके गृह जनपदों की सीमा पर की जाएगी। फिलहाल चमोली , उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जैसे दूरस्थ जिलों के लोगो को आज रात हरिद्वार में रोककर कल सुबह बसों द्वारा यहाँ से रवाना किया जायेगा।

Edited By

Diksha kanojia