प्रवासी श्रमिकों को लेकर दून स्टेशन से बिहार और मणिपुर के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:51 PM (IST)

 

देहरादूनः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी होनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज प्रवासी श्रमिकों को लेकर दून रेलवे स्टेशन से बिहार और मणिपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई।

जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार दून रेलवे स्टेशन से मणिपुर के 402 यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना की गई। इसमें अधिकत्तर छात्र और पर्यटक शामिल थे, जो लॉकडाउन के बाद यहीं फंस गए थे। यात्रियों ने भेजे जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया है।

वहीं पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से 1100 प्रवासियों को बिहार के अररिया के लिए दून रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। इससे पहले प्रवासियों को स्कूल में ठहराकर उनकी मेडिकल जांच की गई। बता दें कि जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया।

Nitika