जीएसटी व नोटबंदी से छोटे उद्योग हुए बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 11:21 AM (IST)

देहरादून: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल हो गई। भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में एक भी काम ऐसा नहीं हुआ है कि जो उल्लेखनीय हो। जीएसटी और नोटबंदी के बाद छोटे उद्योग बंद हो गए हैं।

सपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए गुलफाम अली ने कहा कि भाजपा विकास कार्य से लोगों का ध्यान हटाने के लिए विवादित मुद्दे उठा रही है। सपा के प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी खत्म हो गई है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। 

कार्यक्रम संयोजक सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शाहबान अली ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में युवा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, महाराष्ट्र का रुख कर रहे हैं।