हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे के 48 इंजेक्शन संग तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 10:28 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने नशे के 48 इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद भी नशा करता है और नशे की लत पूरी करने के लिए तस्करी के धंधे में जुटा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को वनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से नशे के इंजेक्शन बेचने की शिकायत मिल रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र के निर्देश पर वनभूलपुरा के थानाध्यक्ष यूनुस खान की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुुलिस ने आरोपी मो. आमिर पुत्र स्व. सगीर अहमद निवासी नई बस्ती आस्थाना मस्जिद के सामने, बनभूलपुरा को इन्द्रानगर रेलवे पटरी के पास से इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ लिया।

वहीं आरोपी के पास से 48 इंजेक्शन और भारी मात्रा में सीरींज एवं सुई भी बरामद हुए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद भी नशे के इंजेक्शन लेता है और लत पूरी करने के लिए तस्करी करने में जुट गया। वह दो इंजेक्शन 250 रुपए में बेचता है जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static