मौसम विभाग की चेतावनी- राज्य के 4 पहाड़ी जिलों में होगी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाया रहेगा कोहरा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 04:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 4 पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर सहित अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा लगातार बर्फबारी की चेतावनी जारी की जा रही है। इसी के चलते प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है।

Nitika