केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में अक्टूबर में ही हुई बर्फबारी, पारा गिरने से बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 01:29 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में अक्टूबर के महीने से ही बर्फबारी शुरु हो गई है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से पारा गिर गया, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं हेमकुंड साहिब और नीलकंठ पर्वत पर भी बर्फबारी हुई है।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। इसके साथ ही धाम में भी हिमपात होने के कारण केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। वहीं बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों सहित हेमकुंड साहिब, नीलकंठ पर्वत, सतोपंथ और नीती घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ। तीर्थयात्रियों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने के कारण निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर भी बादल छाए रहे।

Nitika