उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 02:04 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी होने से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं पहाड़ी इलाके में हिमपात होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी होने के बावजूद भी तीर्थयात्रियों में उत्साह कम नहीं हुआ। रविवार को लगभग 3481 श्रद्धालुओंं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए। वहीं बद्रीनाथ धाम से 5 किमी. दूर वसुधारा में रविवार रात को जमकर बर्फबारी हुई है। वसुधारा में आधा फीट तक बर्फ जमने से सतोपंथ घूमने गए तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।
PunjabKesari
बता दें कि केदारनाथ धाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके कारण मैदानी इलाकों के तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static