शहीद सैनिकों के घर की मिट्टी सैन्य धाम में लाने की ऐतिहासिक कवायद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 05:56 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार अतिशीघ्र एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है, जिसमें प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक जितने भी राज्य के सैनिक शहीद हुए हैं, उनके घर जाकर एक सम्मान पत्र सम्बन्धित परिवार को दिया जाएगा। साथ ही, उनके घर की मिट्टी सैन्य धाम में लाई जाएगी।

यह जानकारी प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिकों के सम्मान तथा उनके कल्याण से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक नें दी। उन्होंने निदेशक सैनिक कल्याण को निर्देश दिए कि 10 दिनों के भीतर इसका रोडमैप तैयार करें।

वहीं गणेश जोशी ने कहा कि शहीद परिवारों के घरों से मिट्टी लाने से सम्बन्धित सैनिक सम्मान यात्रा की शुरूआत गढवाल से दूरस्थ क्षेत्र चमोली के सबाड ग्राम, जहां से सबसे अधिक गैलेंटियर्स अवार्ड प्राप्त सैनिक है तथा कुमाऊं के धारचूला से इस सैनिक सम्मान यात्रा की शुरूआत की जाएगी।

Content Writer

Nitika