ड्यूटी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जवान की हुई मौत, 6 वर्षीय बेटे ने पिता को दी मुखाग्न

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:06 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः मेघालय में 27 असम राइफल्स में हवलदार पद पर तैनात उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी जसपाल सिंह की ड्यूटी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। शहीद पिता की चिता को उनके 6 वर्षीय बेटे ने अपने नन्हें हाथों से मुखाग्नि दी।

जानकारी के अनुसार, हवलदार जसपाल सिंह का भाई हर्षपाल भी उसी यूनिट में तैनात थे। इसी बीच अपने भाई की मौत की खबर सुनते ही वह अपने भाई के पार्थिव शरीर को काशीपुर में सैनिक कॉलोनी स्थित अपने पैतृक गांव लेकर पहुंचे। शव के घर पहुंचते ही अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं शहीद को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद दिवंगत हवलदार के पुत्र 6 वर्षीय आकाश ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इसे देखकर श्मशान घाट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

बता दें कि 19 जनवरी की दोहपर को मेघालय स्थित इंफाल के ट्रांजिट कैंप में जसपाल सिंह एल्युमीनियम की सीढ़ी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से सीढ़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

Nitika