देश की रक्षा के लिए लेह लद्दाख सीमा पर शहीद हुआ उत्तराखंड का जवान, परिजनों में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 11:44 AM (IST)

 

नैनीतालः सैन्य धाम उत्तराखंड का एक और जवान देश की रक्षा के लिए कुर्बान हो गया है। ऊधमसिंह नगर के किच्छा का रहने वाला शहीद जवान लेह लद्दाख सीमा पर तैनात था। जवान के शहादत की खबर रविवार को उनके परिजनों को मिली।

किच्छा के गोरी कला निवासी शहीद देव बहादुर पुत्र शेर बहादुर सन् 2016 में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। बताया जाता है कि सेना की ओर से एक दिन पहले उनके घायल होने की सूचना परिजनों को दी गई थी। इसके बाद रविवार को उनके शहीद होने की सूचना मिली। वहीं इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दुख की इस घड़ी में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

बता दें कि जवान के शहीद होने की खबर से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया। शहीद जवान के घर में ढांढस बंधाने वालों की भीड़ लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static