बसंत पंचमी पर कुछ लोगों ने कानून की उड़ाई धज्जियां, पतंग उड़ाने के दौरान हवा में की हर्ष फायरिंग

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 06:47 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहां लोगों ने बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए।

जानकारी के अनुसार, मामला हरिद्वार जिले कोतवाली क्षेत्र स्थित करणी धर्मशाला का है, जहां पर बसंत पंचमी के मौके पर कुछ लोग पतंगें उड़ा रहे थे। इसी बीच उन लोगों ने पतंग उड़ाने के साथ-साथ जमकर हर्ष फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग धर्मशाला की छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहे थे। इसके साथ ही यह लोग एक-एक करके हवा में बंदूक लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि बन्दूक का भी लाइसेंस निरस्तीकरण रिपोर्ट भेज वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static