भूमि देने के डेढ़ साल बाद भी नहीं बना बस अड्डा, SP ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 07:12 PM (IST)

चम्पावत(हरीश पाण्डेय): जिला मुख्यालय में बस अड्डा ना होने से आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। बस अड्डे के लिए चम्पावत बाजार में रोडवेज को भूमि ट्रांसफर किए हुए डेढ़ साल से अधिक हो गया है लेकिन अभी भी बसें बाजार में ही खड़ी होती हैं। 

एसपी रामचन्द्र राजगुरू ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान करने के साथ वैकल्पिक पार्किंग स्थल चयनित किए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए बस अड्डे का संचालित होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द जिलाधिकारी से बात कर रोडवेज की बसों को चयनित जगह पर खड़े करने और बस अड्डे को शीघ्र संचालित करने का काम शुरु करवाएंगे।