विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे पिथौरागढ़, कहा- जनता दरबार में सीएम के साथ हुई घटना चिंताजनक

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 10:23 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पिथौरागढ़ जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना पिछले दिनों सीएम के साथ जनता दरबार में हुई हैं, वह चिंताजनक है।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों के द्वारा व्यवहार किया जा रहा है, वह राज्य की संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों का इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि राज्य के 70 में से 70 विधायक जनता के प्रति जवाबदेही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना विधायक का पहला दायित्व है, इसके लिए राज्य के सभी विधायक खरा उतरने का प्रयास करते हैं।

बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल पिछले दिनों जनता दरबार में सीएम के साथ हुए व्यवहार और धुमाकोट बस हादसे के बाद से जनता के व्यवहार के बारे में बात कर रहे थे।  
 

Nitika