CM रावत का निर्देश- हरिद्वार महाकुंभ में स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 06:30 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगले वर्ष राज्य के हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित व्यवस्था सम्बन्धी बैठक में मंगलवार को कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कुम्भ का आयेाजन दिव्य और भव्य होगा। मेला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण समय पर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बरकरार रखते हुए कोरोना के दृष्टिगत सुरक्षित आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अखाड़ों के संत महात्माओं का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जाएगा।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि कुम्भ के सभी स्थायी प्रकृति के काम दिसम्बर माह तक पूरे कर लिए जाएं। अस्थायी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव हर सप्ताह कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करें। स्वास्थ्य विभाग सामान्य रूप से होने वाली तैयारियों के साथ ही कोविड के द्दष्टिगत भी योजना बनाकर काम करें।
 

Nitika