लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को लेकर आधी रात को काठगोदाम पहुंची 'विशेष ट्रेन'

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 10:07 AM (IST)

 

हल्द्वानीः उत्तराखंड में राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से कुमांऊ मंडल के लॉकडाउन के कारण फंसे 1200 यात्रियों को गुजरात के सूरत से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर काठगोदाम पहुंची, जहां मुख्यमंत्री की ओर से भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया।

20 घंटे का सफर तय कर अपने घर वापस आने वाले इन यात्रियों में कई के चेहरे पर आत्म संतोष और कुछ की आंखों में खुशी के आंसू भी दिखाई दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद सिंह मीणा ने यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए पंक्तिबद्व करवाया। इसके बाद यात्रियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

बता दें कि सूरत से आई इस विशेष ट्रेन में कुल 1200 यात्री पहुंचे है, जिसमें अल्मोड़ा जिले के 123, बागेश्वर के 291, चम्पांवत के 6, पिथौरागढ़ के 254, उधमसिंह नगर के 16 और नैनीताल जिले के 510 यात्री शामिल थे। रात में ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर निर्धारित 50 बसों के माध्यम से कुमांऊ के विभिन्न जिलों में भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static