लॉकडाउनः 1200 प्रवासियों को लेकर आज बिहार के लिए रवाना होगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:51 PM (IST)

 

नैनीतालः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों के वापस लौटने का सिलसिला लगभग थम गया है। अब कुछ ही प्रवासी दूसरे राज्यों में बचे हैं जो अपने-अपने राज्यों की और लौट रहे हैं। इसी क्रम में आज उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में फंसे 1200 श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।

नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बसंल ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण कुमाऊं मंडल के चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बिहार के सैकड़ों श्रमिक फंसे हुए हैं। साथ ही बेतिया और मोतीहारी जाने के लिए 1156 श्रमिकों के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करवाया गया है।

बता दें कि यह स्पेशल शुक्रवार रात 8 बजे रवाना होगी। बागेश्वर जिले से 359, चंपावत जिले से 313 व पिथौरागढ़ से 414 श्रमिकों की ओर से पंजीकरण करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static