उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें हुई तेज

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:36 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हाल में हुई बैठक से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में जेपी नड्डा से लगभग 90 मिनट तक मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार सहित राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार काफी समय से लंबित है। वहीं सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी दे दी है, जो इस महीने के अंत तक हो सकता है। उत्तराखंड में फिलहाल 9 मंत्री हैं और 3 पद रिक्त हैं। राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 तक हो सकती है। भाजपा जब 2017 में राज्य में सत्ता में आई थी तो मुख्यमंत्री सहित 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी। शुरुआत से ही दो मंत्री पद रिक्त रहे जबकि एक अन्य पद कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिछले साल खाली हो गया था।

बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में अटकलें सबसे पहले जून 2019 में शुरू हुई थीं, जब पंत का कैंसर के कारण निधन हो गया था। हालांकि अटकलों पर जल्द ही विराम लग गया, जब राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को वित्त तथा विधायी कामकाज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया जो पंत के पास था। सूत्रों ने बताया कि सभी तीनों पद इस बार भर सकते हैं। कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है।
 

Nitika

Related News

उत्तराखंड में अब बिजली मीटर की खामियां तेजी से होंगी दूर, मीटर की जांच के लिए पोजीशन टेस्ट बेंच स्थापित

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी,यात्रियों को सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड में BJP ने सदस्यता अभियान को ऑफलाइन भी किया शुरू, बूथों पर सदस्यता किट जारी

उत्तराखंड में सरकार ने बड़े  पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, आदेश जारी

बारिश के पैटर्न में बदलाव या कुछ और...विशेषज्ञों ने बताया उत्तराखंड में क्यों हो रहे हैं इतने लैंडस्लाइड?

मां भारती के चरणों में उत्तराखंड का एक और जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

नहीं थम रहा बारिश का दौर! उत्तराखंड में NH समेत 300 सड़कें बंद, यात्रियों को भारी परेशानी

उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हरीश रावत ने रखा मौन व्रत, भारी बारिश के बीच की पैदल यात्रा

उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे CM धामी, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 9 सितंबर को रुद्रपुर में जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी ''कांग्रेस''