श्री श्री रविशंकर ने ओवैसी के बयान को किया खारिज, कहा- लोग जैसा बोलना चाहें, बोलते रहेंगे

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 11:26 AM (IST)

नैनीतालः आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या मामले में मध्यस्थ के तौर पर उनकी भूमिका को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से संदेह वाली टिप्पणी को खारिज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, श्री श्री रविशंकर ने कहा कि लोग जैसा बोलना चाहें, बोलते रहेंगे। अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त 3 सदस्यीय समिति में अध्यात्मिक नेता भी हैं। ओवैसी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा था कि रविशंकर ने अयोध्या मुद्दे पर 4 नवम्बर 2018 को विवादास्पद बयान दिया था और धमकी दी थी कि विवादित जमीन पर अगर मुस्लिमों ने अपना दावा नहीं छोड़ा तो भारत, सीरिया की तरह हो जाएगा।

वहीं ओवैसी ने कहा था कि रविशंकर निष्पक्ष व्यक्ति नहीं हैं। बता दें कि उत्तराखंड के दौरे पर आए आध्यात्मिक गुरु ने पंजाब और हरियाणा में मादक द्रव्य के इस्तेमाल के खिलाफ अपने आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की सफलता और पहाड़ी राज्य में इसी तरह के कार्य की योजना पर बात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static