एसएसबी केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केन्द्र ने धूमधाम से मनाया पहला स्थापना दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:37 AM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केन्द्र ने अपना पहला स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी शामिल हुए। 

DIG और उच्च शिक्षा मंत्री ने परेड की सलामी लेते कार्यक्रम का किया शुभारंभ 
डीआईजी एसएसबी अपेन्द्र बलौडी और उच्च शिक्षा मंत्री ने परेड की सलामी लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही एसएसबी के जवानों के लिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। एसएसबी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण को संरक्षित करने की भी शपथ ली। इस अवसर पर एसएसबी के जवानों ने घुड़सवारी, भव्य परेड के साथ-साथ अपने शोर्य का प्रर्दशन भी किया।

बता दें कि श्रीनगर स्थित एसएसबी अकादमी के भोपाल स्थानांतरित हो जाने के बाद श्रीनगर में एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कर दी गई थी, जिसे मंगलवार को एक साल हो गए हैं।

Nitika