एसएसबी को मिले 100 नए जांबाज सब इंस्पेक्टर, देश सेवा की खाई कसम

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 06:01 PM (IST)

श्रीनगर: 24 हप्तों के गहन प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को एसएसबी श्रीनगर के 6 वें सब इस्पेक्टर विभागीय भर्ती का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का अंतिम पद पार करते हुए 100 नए सब इंस्पेक्टर एसएसबी का हिस्सा बने। श्रीनगर गढवाल स्थित एसएसबी के केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण संस्थान (सीटीसी सेन्टर) मे आज 6वां सब इस्पेक्टर विभागीय भर्ती का दीक्षांत समारोह धूम धाम से सम्पन हुवा। दीक्षांत समारोह की शुरूआत परेड के साथ की गई। इस परेड की सलामी एसएसबी के अपर महानिदेशक ज्योतिर्मेय चक्रवर्ती ओर डीआईजी एसएसबी उपेन्द्र बलोडी ने ली।

 

उन्होने जवानों को देश सेवा मे सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व का सन्देश देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। इस बैच मे देश के 12 अलग.अलग राज्यों से जवान शामिल थे। जिसमे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 32  बिहार से 17 हरियाणा से 16 और उतराखंड से 09 जवान शामिल हैं। इस मौके पर 6 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर आज सब इस्पेटर के पद पर तैनात हुए जवानों मे भारी खुशी थी वहीं जवानों के माता पिता परिजन भी इस मौके पर यहां पहुंचे। दीक्षांत समारोह मे अलग अलग गतिविधियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर कमांडेंट एन एस रौतेलाए डा0 विनय अग्रवालए कमांडेंट चिकित्सा डा0 ममता अग्रवालए कमांडेंट यतेन नेगीए विजय दिक्षितए पी सी जोशी आदि मौजूद रहें।

 

जल्द होंगे रुके हुए प्रमोशन
महानिदेशक ज्योतिर्मेय चक्रवर्ती ने एसएसबी मे कई सालों से रूके हुए प्रमोशन को लेकर कहा कि बीच मे प्रमोशन जरूर रूके थे लेकिन अब प्रमोशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये अधिकारी ले रहे प्रशिक्षण
एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र श्रीनगर में वर्तमान में उप निरिक्षक सीधी भर्ती का 187वॉ बैच के 166 प्रशिक्षुओं के साथए 11वॉ बीआरटीसीए101 प्रशिक्षुओं के साथ पॉचवा वेपन प्रशिक्षक कोर्स 28 प्ररिक्षुओं के साथ एंव चौक्था प्लाटून कोर्स 33 प्रशिक्षुओं के साथ श्रीनगर एंव पौडी परिसरों में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

ये अधिकारी हुवे सम्मानित
दीक्षांत समारोह में अलग अलग गतिविधीयों मे उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। उमेश प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो वहीं संजय सिंह को बेस्ट इंडोर ट्रैनी पुरस्कार दिया गया। अजुर्न चंद्रा बागी को बेस्ट आउटडोर ट्रेनी, अर्जुन सिंह को डिल ओर टर्न आउट में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने पर सम्मानित किया गया। वहीं खेल ओर शाररिक फिटनेस में राजकुमार को पुरस्कार दिया गया।

Punjab Kesari