पिथौरागढ़ः हार्ट अटैक से शहीद हुए SSB के जवान, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 05:08 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तैनात एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) के जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ में तैनात एसएसबी का 55 वर्षीय राजेन्द्र सिंह नेगी नाम का जवान 54 बटालियन में तैनात था। इसी बीच 8 अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

वहीं 11 अक्टूबर को सुबह 4 बजे तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। इस घटना के बाद उर्गम घाटी में शोक की लहर दौड़ गई। कल्प गंगा के पैतृक घाट पर गमगीन माहौल में शहीद को एसएसबी के 13 जवानों ने अंतिम सलामी दी। बता दें कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static