कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 05:03 PM (IST)

देहरादून( कुलदीप रावत): उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई 11 प्रस्ताव पेश किए गए जिनमें से 3 प्रस्तावों को स्थगित करते हुए 8 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक विशेष इकाई की स्थापना की जाएगी जिसमें प्रत्येक जिलें में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध की जांच की जाएगी। इसके साथ-साथ यह फैसला लिया गया कि इंदिरा आवास योजना में दी जाने वाली भूमि में स्टांप शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

बैठक में कम्युनिटी रेडियो में सरकार की तरफ से 5 लाख के उपहार को मंजूरी मिली है। इसके साथ साथ नगर में विकास प्राधिकरण के ढांचे को स्वीकार करते हुए 573 पद सृजित करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और सतपाल महाराज आदि मौजूद रहें।