बागेश्वर जिले में हुई 'उज्ज्वला योजना' की शुरुआत, 295 परिवारों को वितरित किए गए कनेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 05:30 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शनिवार को राज्य सरकार की 'उज्ज्वला योजना' का शुभारंभ विधायक चंदन रामदास ने किया। इस दौरान योजना के तहत पहले चरण में 295 परिवारों को गैस के कनेक्शन वितरित किए गए। 

विधायक चंदन रामदास ने कहा कि योजना में उन लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें किसी कारण से केंद्र की 'उज्ज्वला योजना' का लाभ नहीं मिला है। केंद्र सरकार महिलाओं को हर सरकारी योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है। हर योजना की शुरुआत महिलाओं से ही की जा रही है। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि राज्य सरकार की 'उज्ज्वला योजना में अभी 2 हजार परिवारों का चयन किया गया है। जिसमें से 295 परिवारों को पहले चरण में रसोई गैस, चूल्हे और पाइप दिए जा रहे हैं। अन्य लाभार्थियों का चयन अगले चरण में किया जाएगा। 

वहीं लाभार्थियों ने योजना को लाभदायक बताया है। लाभार्थियों ने कहा कि इस योजना से उन्हें लकड़ियों की समस्या से निजात मिलेगी।

Deepika Rajput