कैलाश मानसरोवर यात्रियों को राज्य सरकार का तोहफा, अनुदान राशि को किया दोगुना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:08 PM (IST)

देहरादूनः विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की अनुदान राशि दोगुनी कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में सत्र की कार्रवाई के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना सदन में कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क यात्रा का प्रस्ताव लाए। इस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निशुल्क यात्रा के स्थान पर उनकी अनुदान राशि को दोगुना कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह राशि उत्तराखंड के स्थायी नागरिकों को ही दी जाएगी।

बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार की तरफ से 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाती थी लेकिन अब राज्य सरकार प्रत्येक तीर्थयात्री को 50 हजार रुपए की धनराशि देगी। 

Nitika