महिलाओं के लिए राज्य सरकार की नई पहल, सभी स्कूलों में 1 रुपए में मिलेगा सेनेटरी नैपकिन

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 02:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की महिलाओं को राज्य सरकार एक नई पहल करने जा रही है। महिला कल्याण और बाल विकास विभाग रूपरेखा ने इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली है।

जानकारी के अनुसार, महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों और स्कूलों में राज्य सरकार सेनेटरी नैपकिन बांटने की योजना शुरू करने जा रही है, जिसमें कि स्वयं सहायता समूहों और आंगनबाड़ी के माध्यम से नैपकिन सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। रेखा आर्या ने बताया कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी 1 रुपए में सेनेटरी नैपकिन दे रहा है। इसी के चलते अब महिला कल्याण और बाल विकास विभाग के द्वारा भी इसकी कीमत 1 रुपए निर्धारित कर दी गई है।

वहीं महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री ने बताया कि जल्द ही राज्य के सभी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन के एटीएम लगाने की भी योजना है। इसके साथ ही उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर इस प्रकार की योजना धरातल पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रही है।

Nitika