राज्य में आज से पॉलीथीन पर प्रतिबंध, राज्यवासियों ने सरकार के इस फैसले का किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 06:21 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने बुधवार से पॉलीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। उनेक इस फैसले का राज्यवासियों ने स्वागत किया है। 

पैकेट बंद सामान पर भी लगाना चाहिए प्रतिबंध 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से पॉलीथीन का प्रयोग ना करने की भी अपील की है। सीएम के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि अगर सरकार सच में पॉलीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहती है तो हर पैकेट बंद सामान को भी इसमें जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन केवल पॉली बैग ही नहीं हैं बल्कि आजकल तो प्रत्येक सामान पॉलीथीन के अंदर ही आ रहा है। 

सीएम ने की पॉलीथीन के प्रयोग करने पर जुर्माने की घोषणा 
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार को खाने पीने की चीजें और प्लास्टिक की बोतलों पर भी रोक लगानी चाहिए। अगर सरकार के द्वारा इन चीजों पर भी रोक नहीं  लगाई गई तो सरकार की पॉलीथीन बंदी का कोई फायदा नहीं है। बता दें कि पॉलीथीन का प्रयोग करते पाए जाने पर जुर्माने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग करते पाए जाने पर दुकानदारों को 5000 रुपए, ठेलें वालों को 2000 रुपए और ग्राहकों को 500 रुपए तक का जुर्माना लगेगा।  

Nitika