जनसंख्या विस्फोट के खतरों के बारे में जागरुकता की जरुरत: अजय भट्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 11:48 AM (IST)

 

देहरादूनः नैनीताल के भाजपा सांसद अजय भट्ट ने जनसंख्या विस्फोट के खतरों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही कहा कि इससे देश के संसाधनों पर दबाव है।

अजय भट्ट ने कहा कि भारत में जिस दर से आबादी बढ़ रही है उससे जल्द ही यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन सकता है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने विश्व जनसंख्या दिवस पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे हमारे संसाधनों पर दबाव पड़ रहा है।

भाजपा सांसद ने कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों के बीच बेलगाम जनसंख्या वृद्धि के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जाने चाहिए। बता दें कि पिछले साल, भट्ट ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण पर एक निजी विधेयक पेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static