अजय भट्ट ने दिया बयान, कहा- गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 04:06 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल क्लब में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुंच रहा है कि नहीं, जो लोग इस लाभ के पात्र है इसकी जानकारी प्राप्त करना था। 

अजय भट्ट लाभार्थी सम्मेलन में हुए शामिल 
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि लाभार्थी सम्मेलन के द्वारा निरीक्षण करना था कि केंद्र की योजनाओं का लाभ सही लोगों को मिल रहा है या नहीं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को इस बात का जवाब स्वयं मिल जाएगा कि सरकार ने क्या काम किए हैं। 

विपक्ष पर साधा निशाना 
इसके अतिरिक्त गैरसैंण मुद्दे को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा केवल बातें ही नहीं करती बल्कि इसके स्थान पर वह गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की कोशिश भी कर रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में पानी की व्यवस्था और रहने के लिए भवनों की व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जा रही है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी करती है और गैरसैंण को राजधानी बनाने की बात करती है लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई कोशिश नहीं की।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static