AIIMS के दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह- केंद्र सरकार ने हेल्थ सेक्टर को किया मजबूत

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 01:40 PM (IST)

ऋषिकेशः गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स के छात्रों को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हेल्थ सेक्टर को मजबूत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे।

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार 15 नए एम्स शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आयुष्मान योजना लेकर आई है। जहां पहले गरीबों को इलाज के लिए भटकना पड़ता था, वहीं अब सभी गरीबों का इलाज मुफ्त हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार किया जा रहा है।

अमित शाह ने आगे कहा कि एम्स बेहतर काम कर रहा है। योग के क्षेत्र में भी काम हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में सरकार द्वारा बेहतर चिकित्सक सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देशय देश के हर व्यक्ति को स्वस्थ बनाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static