हरिद्वार में बोले अरविंद केजरीवाल- उत्तराखंड में सरकार बना दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 12:34 PM (IST)

 

हरिद्वारः दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप (आम आदमी पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तराखंड में सरकार बना दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2020 के चुनावों में, मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें। चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे एक मौका देने के लिए कहता हूं, फिर आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी, इसका 70% योगदान ऑटो वालों का है। एक ऑटो वाला पुलिस से लेकर सरकार को पैसा देता था। हमने ऑटो को लेकर सिस्टम बदल दिया।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है। भारत के इतिहास का पहला मुख्यमंत्री होगा, जिसका नंबर ऑटो वालों के पास है और वे एक मैसेज करके कह सकते हैं कि मुझे यह परेशानी हो रही है। आप मेरा काम करवा दो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static